NIA Arrested AMU Student: NIA ने आतंकी संगठन ISIS से कनेक्शन रखने के आरोप में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को गिरफ्तार किया है. झारखंड के लोहरदगा से एनआईए ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े फैजान अंसारी नामक जिस युवक को गिरफ्तार किया है.
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश में चल रहे आईएसआईएस के मॉड्यूल्स के खिलाफ जारी कार्रवाई के क्रम में छात्र फैजान अंसारी उर्फ ‘फैज’ को गिरफ्तार किया गया. एनआईए न बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किराए के कमरे और झारखंड के लोहरदगा जिले में फैजान अंसारी के घर पर 16 और 17 जुलाई को तलाशी ली गई थी, जहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
यहां भी क्लिक करें: Seema Haider: भारत आन से पहले काठमांडू में कहां रुके थे सीमा और सचिन, देखें होटल के कमरे की तस्वीर...
NIA का दावा है कि, फैजान आईएसआईएस के देश-विदेश के एजेंट्स से डार्कनेट (Darknet) के जरिए जुड़ा हुआ था. वह अलीगढ़ स्थित मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दो साल पहले पढ़ाई करने गया था और इसी दौरान आतंकी संगठन के संपर्क में आया था.
जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपी छात्र झारखंड के कई युवाओं के साथ ऑनलाइन चैटिंग के दौरान मजहबी दलील देकर उन्हें लगातार भड़काता रहता था. वह युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें संगठन से जोड़ रहा था. इस सिलसिले में आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.