राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की बेंगलुरु शाखा ने अल-कायदा (AQIS) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने आरोपियों को बेंगलुरु और ठाणे से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये संदिग्ध विदेश में बैठे अपने आकाओं के आदेश पर देश में आतंकी नेटवर्क चला रहे थे.
ये भी देखे:छत्तीसगढ़ में एक और बीजेपी नेता की हत्या, नक्सलियों ने रामधर अलामी का गला रेता
NIA ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया
आतंकी संगठनों की साजिश से संबंधित मामले में एनआईए(NIA) ने शनिवार को बेंगलुरु और रविवार को ठाणे में तलाशी अभियान चलाया था. आरोप है कि साजिश के तहत आतंकी संगठनों की ओर से युवाओं को कट्टरपंथी (radical)बनाया जा रहा है और उन्हें हिंसा और आतंकवाद के कामों शामिल होने के लिए उकसाया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान बेंगलुरु के मोहम्मद आरिफ (Mohammad Arif) और महाराष्ट्र के ठाणे के हमराज वर्शीद शेख के रूप में हुई है.
ये भी पढ़े:बोरे में मिला महिला का निर्वस्त्र शव, रेप के बाद हत्या की आशंका