उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड प्रिंसिपल रमेश बाबू शुक्ला की हत्या के मामले में एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने तीन दोषियों को मौत की सजा सुनाई है.
एनआईए कोर्ट ने उन सभी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मालूम हो कि कानपुर में रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल रमेश बाबू शुक्ला की 24 अक्टूबर 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
NIA की स्पेशल कोर्ट ने आतंकी आतिफ मुजफ्फर और मोहम्मद फैसल को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं तीसरे दोषी सैफुल्लाह को यूपी पुलिस ने मार्च 2017 में एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.