NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की ओर से देशभर के कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत एनआईए ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में गैंगस्टर और उनके करीबियों के 70 ठिकानों पर छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, एनआईए की ये छापेमारी गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर की जा रही है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे. जिसके बाद इस छापेमारी को अंजाम दिया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में भी NIA कर चुकी है छापेमारी
एनआईए ने इससे पहले पिछले साल के आखिरी में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की थी. गौरतलब है कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया और गोल्डी बराड़ पहले से ही एनआईए की रडार पर हैं.