देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) यानी पीएफआई (PFI) के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने केरल (Kerela) में पीएफआई नेताओं के करीब 56 ठिकानों पर छापमारी की है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी गुरुवार तड़के 4 बजे शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक पीएफआई नेता किसी और नाम से संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. खबर है कि एर्नाकुलम में 8, तिरुवनंतपुरम में 6 जगहों पर ये कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही त्रिवेंद्रम पुरम समेत कई अन्य इलाकों में भी NIA की टीम कार्रवाई कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Children Died Consuming Syrup: उज्बेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, भारतीय दवा कंपनी पर आरोप
बता दें कि इसी साल सितंबर में PFI को बैन कर दिया गया था. इसका गठन साल 2006 में केरल में हुआ था. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विस्तार किया. इस पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं.