Sidhu Musewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा और पंजाब में गैंगस्टर्स (Gangsters of punjab) के 60 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस छापेमारी में NIA के 160 अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं. NIA की टीम ने दिल्ली में टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria), पंजाब के फरीदकोट में गैंगस्टर विनय देवड़ा और हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के ठिकानों पर भी छापे मारे.
West Bengal News: बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कूचबिहार में फटे कई देसी बम, 2 कार्यकर्ता घायल
सिद्धू मूसेवाला मर्डर में आतंकी एंगल
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अब आतंकी एंगल का भी खुलासा हुआ है. इससे पहले जांच में पंजाब के गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani terrorists) के साथ गठजोड़ की बात सामने आई थी. पंजाब के DGP ने बताया था कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गैंगस्टर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की बात सामने आयी है. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ समेत संदीप उर्फ काला जठेड़ी का आतंकी कनेक्शन मिला है. जिसके बाद NIA ने बड़ा कदम उठाते हुए 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की.
Viral Video: बच्चे ने मंदिर की थाली से ले लिए चार बादाम, पुजारी ने दी तालिबानी सजा
23 लोगों की गिरफ्तारी
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 2 आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन चार्जशीट 24 लोगों के खिलाफ दायर की, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) का नाम भी शामिल है.