बीते 23 अक्टूबर को तमिलनाडु (Tamilnadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में हुए कार सिलेंडर विस्फोट (Car cylinder Blast) मामले में NIA ने तमिलनाडु समेत कई राज्यों में छापेमारी (Raid) की है. 60 से अधिक ठिकानों पर की गई छापेमारी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जिहाद के बारे में विवरण के साथ ही पोटेशियम समेत 109 वस्तुओं को जब्त किया.
अहम ये है कि NIA ने ये कार्रवाई संदिग्ध ISIS समर्थकों के संबंध में की जिन्हें कथित तौर पर वीडियो के जरिए कट्टरपंथी बनाया गया था. इससे पहले पुलिस ने भी इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि एस हमले में मास्टरमाइंड की भी मौत हुई थी.