Monkeypox in India: राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. 35 साल का ये शख्स नाइजीरिया का है लेकिन फिलहाल दिल्ली में रहता है. हैरानी इस बात भी की भी है कि ये हाल में कहीं विदेश यात्रा पर भी नहीं गया था. दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस का ये दूसरा मामला है.
वहीं, राजस्थान में भी मंकीपॉक्स वायरस दस्तक देता दिख रहा है. यहां इस बीमारी का पहला संदिग्ध सामने आया है. 20 साल के इस मरीज को किशनगढ़ से जयपुर लाया गया है. फिलहाल मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है. उसके सैंपल आगे की जांच के लिए पुणे भेजा गया है.
ये भी पढ़ें| मुस्लिम सिंगर ने गाया 'Har Har Shambhu' तो मचा बवाल, कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं सिंगर Farmani Naaz
मंकीपॉक्स एक मरीज की ले चुका है जान
चिंता की बात ये है कि मंकीपॉक्स की वजह से भारत में पहली मौत की पुष्टि भी हो चुकी है. केरल में जिस 22 साल के शख्स की मौत हुई थी, उसको लेकर पुष्टि हो गई है, कि उसने मंकीपॉक्स वायरस की वजह से जान गंवाई. ये शख्स UAE से लौटा था. इस शख्स की मौत केरल के Thrissur में 30 जुलाई को हुई थी.
करीब 80 देशों में मंकीपॉक्स की दहशत
बता दें कि मंकीपॉक्स के दुनिया में अबतक 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ये करीब 80 देशों तक फैल चुका है. इसकी वजह से अफ्रीकी देशों में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.