दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) जैसा एक और मामला सामने आया है. आरोप है कि लिव इन पार्टनर (live-in partner) निक्की यादव (nikki yadav) की उसके बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत (Sahil Gahlot) ने हत्या कर दी. 2018 से शुरू हुई इस लव स्टोरी में उस वक्त ट्विस्ट आ गया जब साहिल ने निक्की को बगैर बताए दूसरी लड़की से शादी करने के लिए हामी भर दी. साहिल के परिवारवालों को उनके लिव इन रिलेशन का पता नहीं था. साहिल की फरवरी में होने वाली शादी की बात जब निक्की तक पहुंची तो दोनों में काफी झगड़ा हुआ. दोनों ने गोवा भागने का प्लान भी किया लेकिन ऐन वक्त पर साहिल ने गोवा जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी हुई. साहिल ने उसका कार में मर्डर कर दिया और शव को अपने ढाबे में रखे फ्रिज में छिपा दिया. इतना ही नहीं उसने शाम को घरवालों की मर्जी से दूसरी शादी भी कर ली.
Kanpur Dehat: 'इसे तानाशाही कहते हैं'...कानपुर कांड पर बिफरे प्रियंका-राहुल, साधा निशाना
घटना के 4 दिन बाद पुलिस को लड़की का शव ढाबे में छिपाए जाने की खबर मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद किया. निक्की के लापता होने की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई थी इसलिए पुलिस को साहिल पर शक हुआ और साहिल की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस के सामने गुनाह कबूल लिया.