दिल्ली में हुए निक्की यादव (Nikki Yadav)मर्डर केस में पुलिस आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है और निक्की का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. वहीं जिस दिन निक्की यादव की हत्या हुई. उसी दिन के कुछ सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) सामने आए हैं. जिसमें निक्की यादव अपने किराए वाले घर में बाहर जाते हुए दिख रहे हैं.
ये भी देखे:लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव फ्रिज में छिपाया, उसी दिन की शादी- जानिये इनसाइड स्टोरी
CCTV में दिखी निक्की
दिल्ली में किराए वाले मकान से पुलिस ने ये सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) निकाला है. 9 फरवरी के इन दो सीसीटीवी फुटेज में निक्की यादव को देखा जा सकता है. पहला फुटेज दोपहर करीब डेढ़ बजे का है और दूसरा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है. दोपहर वाले वीडियो में निक्की कपड़े लेकर सीढ़ियों में ऊपर जाती हुई नजर आ रही है. वहीं दूसरे रात वाले वीडियो(video) में निक्की को गेट खोलते हुए देखा जा सकता है. पहले निक्की बाहर जाती है और इसके कुछ ही देर बाद अंदर आती हुई दिखती है.
ये भी पढ़े:दिल्ली में रोडरेज का मामला आया सामने, युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या