केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के खतरे के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों को दो दिन बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिले में ये फैसला निपाह वायरस का पांचवा केस सामने आने के बाद लिया गया. इसी कड़ी में सभी स्कूल और कॉलेज 14 और 15 सितंबर को बंद रहेंगे. कोझिकोड जिले में छुट्टी की घोषणा कलेक्टर ए गीता ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए की. हालांकि, इस दौरान एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था कर सकते हैं. ताजा मामले में एक 24 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं बताया जा रहा है कि निपाह वायरस की चपेट में आया नौ वर्षीय बच्चे की हालत बेहद गंभीर है और उसके संपर्क में आए 60 लोगो की भी पहचान कर ली गई है. खबर है कि जल्द ही ICMR निपाह वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज उपलब्ध कराएगा. माना जा रहा है कि संक्रमण का एकमात्र इलाज मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ही हैं लेकिन चिकित्सकीय रूप से ये अभी तक सिद्ध नहीं हो सका है.
Nipah Virus: केरल में हुई है दो लोगों की मौत, जानिए क्या है निपाह वायरस?