बिहार (Bihar) के सुल्तानगंज में 29 अप्रैल को एक पुल (Bridge) गिर गया था. जिसके हवा से गिरने की दलील सुनकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) हैरान हो गए. उन्होंने 9 मई को दिल्ली में CSIR के आयोजित एक कार्यक्रम में इसका जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बहुत से ब्रिज गिर रहे हैं. बिहार में एक ब्रिज गिर गया. मैं सेक्रेटरी को पूछ रहा था कि क्या हुआ? हवा-धुंध आई और ब्रिज गिर गया. मैंने बोला तुम आईएएस ऑफिसर हो, ऐसी बातों पर विश्वास रखते हो कि हवा-धुंध से ब्रिज गिर गया. मेरे तो बात समझ नहीं आ रही कि हवा-धुंध से कैसे ब्रिज गिरेगा. कुछ न कुछ गलती होगी."
बता दें कि 29 अप्रैल को भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा आंधी के दौरान गिर गया था. ये पुल 1,710 करोड़ रुपए की लागत से बना था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोरलेन पुल का निर्माण साल 2015 की फरवरी में शुरू किया गया था. पुल गिरने के बाद जांच चल रही है कि कहीं इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल तो नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-BIG NEWS: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर