बिहार (Bihar) के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Agriculture Minister Sudhakar Singh) के 'चोरों के सरदार' वाले बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) के दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस बयान को लेकर सुधाकर सिंह को टोका और कहा कि इस तरह का बयान देना ठीक नहीं है. इस पर सुधाकर सिंह ने भी पलट कर जवाब दिया और कहा कि क्या गलत है, ऐसा है तो मैं इस्तीफा दे देता हूं.
इसे भी पढ़ें: Nabanna march: बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को पीटा, देखें वीडियो
खबर के मुताबिक कैबिनेट बैठक के दौरान नीतीश कुमार और सुधाकर सिंह में बहस तक हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहस इस हद तक बढ़ गई कि सुधाकर सिंह इस्तीफे की धमकी देकर बैठक से निकल गए. मीटिंग से जाते-जाते उन्होंने कहा कि 'ऐसा है तो हम छोड़ ही देते हैं'. वहीं इस खबर के लीक होते ही सुधाकर सिंह ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जो भी कहेंगे, वो उन्हें मंजूर होगा.
इसे भी पढ़ें: Hindi Diwas : कैसे बनी हिन्दी? कैसे बना भाषा का इतिहास? हिन्दी दिवस पर History of Hindi | 14 Sep Jharokha
उधर पूरे मामले पर बीजेपी (BJP) नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने नीतीश पर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा कि चाहे कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) का मामला हो या फिर सुधाकर सिंह का, नीतीश कुमार की उनपर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि पहली बार है जब कोई मंत्री सीएम को खुली चुनौती दे रहा है. बता दें कि हाल ही में सुधाकर सिंह ने कैमूर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि कृषि विभाग में कई लोग चोर हैं. ऐसे में हम 'चोरों के सरदार हुए'.