Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुधवार को समाज सुधार अभियान (Social reform) के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. CM नीतीश कुमार मंच पर काफी नाराज (Angry on media) नजर आए. उनका ये गुस्सा किसी और पर नहीं बल्कि मीडियाकर्मियों पर फूटा था. सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'अगर आपको समाज सुधार में दिक्कत है तो यहां से निकल जाएं.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान मीडिया के बार-बार मूवमेंट से उनको दिक्कत हो रही थी. क्योंकि जनसभा में ही कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. हंगामा होता देख मीडिया के कैमरे उधर की तरफ घूम गए. इससे नीतीश कुमार भड़क गए और मीडियाकर्मियों को बाहर जाने के लिए कह दिया.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: चन्नी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! आंगनबाड़ी वर्करों को मिला बड़ा तोहफा
CM नीतीश 22 दिसंबर से ‘समाज सुधार अभियान’के तहत राज्य का दौरा कर रहे हैं और शराब, नशा, दहेज और बाल विवाह के दुष्परिणाम गिनाते हुए इन बुराइयों के खिलाफ जनसभाएं कर रहे हैं.