बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में वर्षों से सब कुछ ठीक रहा है और अब अचानक कैसे माहौल बिगड़ गया. जरूर किसी ने गड़बड़ किया है. हालांकि उन्होंने हिंसा फैलाने वालों पर सख्त एक्शन का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी, हिंसा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा- हमने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है. इस दौरान उन्होने शक जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक तो राज्य में अच्छे ढंग से सबकुछ चल रहा था ये किसी ने जानबूझ कर किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्ड सब कुछ ठीक है. लोग सिर्फ बदनाम करते हैं. झगड़ा करवाया गया है. किसी ने गड़बड़ किया है. हम लोगों ने तो पूरी तरह से कह दिया है कि अंदर से पता कीजिए कौन क्या कर रहा है? केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर उन्होने कहा कि जिसको आना है वो आए, नहीं आना है न आए, राज्य सरकार थोड़ी रोकती है.