गणतंत्र दिवस (Republic day) के मौके पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) यात्रियों के लिए फ्री में मेट्रो कार्ड (Metro card) बनवाने का मौका दे रही है. ये सुविधा 26 जनवरी से 4 फरवरी तक दी जाएगी. NMRC ने ये स्मार्ट कार्ड (Smart Card) SBI के साथ मिलकर डिजाइन किया है जिसके लिए यात्रियों से 100 रुपये का चार्ज लिया जाता है.
NMRC ने इस ऑफर की पेशकश इसलिए की है ताकि टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ को कम किया जा सके. फ्री में स्मार्ट कार्ड बनवाने वाल पैसेंजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी. मालूम हो कि एक्वा लाइन नोएडा को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करती है.