दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार (Qutub Minar) के परिसर में खुदाई की खबरों का केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने खंडन किया है. संस्कृति मंत्री ने कहा कि कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट्स आई थी कि कुतुब मीनार परिसर में बहुत जल्द खुदाई शुरू होगी. संस्कृति मंत्रालय ने कुतुब मीनार में मूर्तियों की Iconography कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से कुतुब मीनार परिसर में कोई भी खुदाई नहीं की जाएगी. अभी तक इस बारे में हमने कोई भी निर्णय नहीं लिया है. इस तरह की सभी रिपोर्ट्स बेबुनियाद हैं.
क्या आई थी रिपोर्ट ?
दरअसल रिपोर्ट आई थी कि संस्कृति मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि कुतुब मीनार में मूर्तियों की Iconography कराई जाए. एक रिपोर्ट के आधार पर कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का काम किया जाएगा. इसके बाद ASI संस्कृति मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बताया गया था कि संस्कृति सचिव ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया था. लिहाजा कुतुब मीनार के साउथ में और मस्जिद से 15 मीटर दूरी पर खुदाई का काम शुरू किया जा सकता है. रिपोर्ट में कुतुब मीनार ही नहीं, अनंगताल और लालकोट किले पर भी खुदाई करने की जानकारी दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने दी चेतावनी, कहा- स्थिति बिगड़ रही है, सावधान रहें लोग