UP Teacher Viral Video: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में स्कूल में छात्र (Student Viral Video) का पिटाई के वायरल वीडियो मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पीड़ित बच्चे के पिता ने मामले में हिंदू-मुस्लिम एंगल से इनकार किया है. पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि- उनका बेटा 7 साल का है और यह घटना 24 अगस्त की है. शिक्षक ने छात्रों से उनके बच्चे को बार-बार पिटवाया और उनके भतीजे ने ये वीडियो बनाया, वह किसी काम से स्कूल गया था... पिता के मुकाबिक- 'मेरे 7 साल के बच्चे को एक-दो घंटे तक प्रताड़ित किया गया. वह डरा हुआ है...यह कोई हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है. हम चाहते हैं कि कानून अपना काम करे.'
यहां भी क्लिक करें: Congress MLA Viral Video: कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो वायरल, होटल में आपत्तिजनक हालत में आए नजर
वायरल वीडियो में दिख रहे एक बच्चे को उसके सहपाठी द्वारा अपने शिक्षक के कहने पर पीटने पर मुजफ्फरनगर के DM अरविंद मल्लप्पा ने बताया कि- 'वीडियो कल शाम से प्रसारित हो रहा है और इसकी जांच की गई. पूछताछ करने पर पता चला कि वीडियो बच्चे के चचेरे भाई ने बनाया था. आज सुबह उनकी शिकायत दर्ज की गई है. बाल कल्याण समिति बच्चे को काउंसलिंग दे रही है. चूंकि शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसलिए कार्रवाई की जाएगी.'