सेंट्रल दिल्ली स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर अब डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है जिसकी जानकारी NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को NDMC अधिकारियों की बैठक में लेन का नाम बदलने पर मुहर लगाई गई जबकि साल 2015 में इस रोड का नाम बदल दिया गया था.
सतीश उपाध्याय ने कहा कि हमारे समक्ष एक प्रस्ताव आया था और उसी के तहत हमने ये निर्णायक फैसला लिया. बकौल उपाध्याय, लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए महान पुरुषों और महिलाओं को पहचान दिए जाने की जरूरत है. बता दें कि सेंट्रल दिल्ली में औरंगजेब लेन, अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है.
ये भी पढ़ें । Delhi: दिल्ली में तीन युवकों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, मामले में तीन लोग गिरफ्तार