Kejriwal On Corona: 'दिल्ली में कोरोना से घबराने की कोई वजह नहीं है. सरकार कोरोना की रफ्तार पर पैनी नजर बनाए हुए है.' ये दावा किया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने.
दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार हम स्थिति के मुताबिक, सभी जरूरी कदम उठाएगी. इसलिए अभी कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है.
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा था कि सरकार कोविड की स्थिति पर नज़र रख रही है और जब तक कोरोना वायरस के नए चिंताजनक स्वरूप का पता नहीं चलता, तब तक फिक्र की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें| Deoghar ropeway accident: 46 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा! जवानों ने दिखाया अपना शौर्य! देखें Video
बता दें नोएडा के सेक्टर 30 वाले DPS स्कूल में एक छात्र संक्रमित मिला है जबकि नोएडा के खेतान स्कूल में कोरोना के 13 नए केस आने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और कुमार मंगलम स्कूल में भी कोरोना के 5 केस मिले हैं. इन सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.