Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम की 40 सोसायटी में पानी की किल्लत, कई दिनों से टैंकर के पानी पर निर्भर 

Updated : Jul 03, 2023 17:29
|
Editorji News Desk

Gurugram Water Crisis: मानसून का महीना चल रहा है, लेकिन गुरुग्राम में रहने वाले करीब 40 सोसायटीज (Societies) के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सोसायटियों में पिछले 3 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है और लोग टैंकर (Water Tanker) के पानी पर गुजर-बसर कर रहे हैं. 

न्यू गुरुग्राम क्षेत्र में सेक्टर 81 से 99 तक की 40 से अधिक सोसायटियों में ये परेशानी बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पानी की समस्या मेन लाइन खराब (Water Line Suspended) होने की वजह से हुई है. जबकि संबंधित विभाग लगातार इसको ठीक करने में जुटा है, लेकिन उसे पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल सकी है. 

ऐसे में लोगों के सामने टैंकर का पाना मंगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. लेकिन डिमांड-सप्लाई वाले कंसेप्ट के चक्कर में पानी के टैंकर के दाम इतने महंगे हो गए हैं. कि लोग की परेशानी चौगनी हो गई है. पानी के टैंकर की कीमत 2500 रुपये से बढ़कर 8,000 रुपये पहुंच गई है. 

मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि- पानी की समस्या के लिए एमसीजी ऑपरेटर की गलती जिम्मेदार है. दरअसल, गढ़ी हरसरू गांव के पास एक पाइपलाइन से रिसाव की खबर मिली थी, जिसके बाद मरम्मत दल को मौके पर भेजा गया था. तभी मरम्मत के दौरान गलती से सर्विस वाल्व टूट गया और पूरा क्षेत्र एक बड़े दलदल में तब्दील हो गया. 

जिसके बाद उतने हिस्से में पूरी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और जब भी जीएमडीए (GMDA) पानी आपूर्ति बहाल करने की कोशिश करता है, तो पानी दलदल में लीक हो जाता है. इसीलिए पानी की सप्लाई रोक दी गई है और पानी की समस्या से निपटा जा रहा है. 

Gurugram

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?