पूजा के एक दीपक (Deepak) से डॉक्टर का बंगला जलकर खाक हो गया. एक दीये की लौ से धधक उठी ज्वाला 13 लोगों की जान के लिए आफत बन गई. पूरा मामला दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Nodia) का है. जहां सेक्टर-20 में बने डॉक्टर (Doctor) के बंगले में आग ने जमकर तांडव किया.
दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू
चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हमें सेक्टर-20 के डी ब्लॉक में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
कड़ी मुशक्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला गया
सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने सुबह के समय पूजा-अर्चना के लिए दीपक जलाया था जिससे बंगले की पहली मंजिल पर आग लग गई, जिसकी वजह से घर के बच्चों समेत 13 लोग फंस गए. हालांकि बाद में उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया.