Greater Noida Murder Case: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहनेवाली 2 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव एक बैग में डाल अपने कमरे में खूंटी पर लटका दिया. मामला सूरजपुर के देवला गांव का है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 Mock Drill: कोरोना के खिलाफ हम कितने तैयार ! देशभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल...सामने आई तस्वीरें
दरअसल, 7 अप्रैल को घर पर बच्ची अपने 7 साल के भाई के साथ कुछ वक्त के लिए अकेले थी, तभी बच्ची लापता हुई. पीड़ित परिवार बच्ची को 2 दिनों तक तलाश करता रहा, इस दौरान आरोपी भी उनके साथ बच्ची को खोज रहा था. लेकिन, रविवार को पड़ोसी के कमरे से दुर्गंध आने के बाद पीड़ित परिवार ने कमरे का दरवाजा तोड़ तलाशी ली और खूंटी से टंगे बैग में मासूम का शव देख हैरान रह गए. वहीं आरोपी फरार हो गया और पुलिस तलाश कर रही है.