Noida: नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत (arrested) में लिया है. सोमवार रात मॉल के एक रेस्टोरेंट (restaurant) लॉस्ट लेमन में मारपीट के दौरान एक शख्स की मौत (Death) हो गई थी. पुलिस की मानें तो कुछ कंपनी कर्मियों और बार में काम करने वाले लोगों के बीच शराब (liquor) को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मारपीट के बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खबर है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप बार के ही स्टाफ और बाउंसर पर लगा है. पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपियों की पहचान की है. इस घटना से मॉल में तनाव का माहौल बन गया है. मृतक बृजेश राय की उम्र 30 साल बताई जा रही है और वो बिहार के छपरा का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें: Prayagraj Murder: प्रयागराज में फिर हुआ नरसंहार, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
कहा जा रहा है कि नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल में अच्छी खासी तादाद में बार और पब हैं, ऐसे में यह अय्यासी का अड्डा बना हुआ है. यहां लगभग हर रोज शराब पीने के बाद बवाल होता है.