Noida Flood: दिल्ली और आसपास लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात (Flood-like condition in a village in Noida) बन गए हैं. नोएडा के सेक्टर-168 के पास यमुना नदी में एकाएक पानी बढ़ने से दो गांव मंगरौली और छपरौली में पानी भर गया. बता दें यहां दो गौशाला (water entered the cowshed) में करीब 400 गाय फंसी हुई हैं. प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद वहां से करीब 270 गायों को रेस्क्यू (noida rescue) किया गया. हालांकि सभी गायों को अभी बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा गौशाला में मौजूद लोगों को भी रेस्क्यू किया गया.
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भयंकर वीडियो, हर जगह दिखा कूड़ा ही कूड़ा
वहीं मौके पर मौजूद सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यमुना में अचानक जलस्तर बढ़ने से लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद जलभराव को देखते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है कि जो भी लोग यमुना के आस-पास या निचले इलाके में रह रहे हैं वे तत्काल उसे खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जाए.