Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का काम पूरा करने में 2600 से ज्यादा मजदूर और 400 से ज्यादा मशीनों को लगाया गया है.
ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (एजी) की सब्सिडियरी कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर गौतम बुद्ध नगर के जेवर में यह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट डेवलप कर रही है.
CEO क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि इस एयरपोर्ट में भारत की जरूरतों और स्विट्जरलैंड की क्वालिटी की झलक मिलेगी. उन्होंने पहले फेज का काम अगले साल के अंत तक पूरा होने की बात कही.
बता दें कि यह एयरपोर्ट चार फेज में पूरा होगा. काम पूरा होने पर यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा. इसका कुल एरिया 5,000 वर्ग हेक्टेयर क्षेत्र का होगा.
ये भी देखें- Jewar Airport: एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें और क्या होगा खास