दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार (Mercedes Car) में आग लगा दी और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि कार में आग लगाने वाला शख्स टाइल्स लगाने का काम करता है. उसने कार मालिक के घर टाइल्स लगाई थी, लेकिन उसे पैसों का भुगतान नहीं किया गया था. इसी से नाराज होकर उसने कार में आग लगा दी. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें: J&K Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में खाई में गिरी मिनी बस...11 की मौत, 25 घायल
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि हेलमेट लगाए एक शख्स बाइक से आता है. डिग्गी से बोतल निकालकर कार के बोनट पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा देता है और मौके से फरार हो जाता है. हालांकि आग कुछ ही देर में अपने आप बुझ गई और गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस बीच कार मालिक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: UP के बलिया में व्यापारी की सरेआम गुंडई, बिजली कनेक्शन काटने गए JE पर तानी बंदूक
पैसे नहीं मिलने से नाराज था आरोपी
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने नोएडा सेक्टर 39 के रहने वाले कार मालिक ने घर में टाइल्स लगाई थी, लेकिन उसे उसका पूरा भगतान नहीं किया गया. जानकारी के मुताबिक कार मालिक पर उसका करीब दो लाख 68 हजार रुपये बकाया है. पैसे मांगने पर कार मालिक टालमटोल करता रहा. इसी वजह से गुस्से में आकर आरोपी ने मर्सिडीज कार में आग लगा दी.