Noida Mall murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा के गार्डन गैलेरिया हत्या (Garden Galleria Murder) मामले से जुड़ा सीसीटीवी (CCTV) सामने आया है. इस वीडियो में लॉस्ट लेमंस बार (Lost Lemons Bar) के स्टॉफ, बृजेश राय (Brajesh Rai murder) नामक व्यक्ति से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ब्रजेश द्वारा फोटो खींचने पर झगड़ा हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में बृजेश राय क्लब के बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और उनके दोस्त भी बाहर आते दिख रहे है.
वीडियो में दिख रहा है की जो बहस चल रही है उसका वीडियो ब्रजेश बना रहा है. इसी दौरान पब का स्टाफ मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने लगता है. जिस पर बृजेश उसको धक्का दे देता है. इसी के बाद क्लब के स्टाफ और बाउंसर बृजेश पर टूट पड़ते है और बड़ी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर देते है.
बता दें कि गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस बार 25 अप्रैल की रात बृजेश राय की हत्या हुई थी. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. वहीं नोएडा़ के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मामले के 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो आरोपी फरार थे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और कई लोगों से पूछताछ के बाद एक फरार आरोपी की पहचान खोड़ा कालोनी निवासी रोहित तंवर के रूप में की गई. जिसको शनिवार को एक गुप्ता सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर कट के पास गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित तंवर मॉल में बाउंसर का काम करता था. वहीं पुलिस नौवें आरोपी को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.