Noida: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-63 की एक इमारत में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इमारत की पहली मंजिल पर एक ऑफिस के अंदर आग लगी और देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग की खबर मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑफिस में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है
इमारत के अंदर फंसे लोगों को बचा लिया गया है. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है