नोएडा (Noida) में एक 14 साल की बच्ची की सूझबूझ के कारण एक ढाई साल का बच्चा (Missing child) अपने परिवार से बिछड़ने से बच गया. दरअसल झुग्गी बस्ती नोएडा में रहने वाली (living in a slum) लड़की कशिश (Kashish) ने जब मासूम को सड़क पर अकेले चलते देखा तो उसके माता-पिता को ढूंढने की कोशिश की, पर जब वो नहीं मिले तो वो बच्चे को अपने घर ले गई. बाद में बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस (Police) कशिश के घर तक पहुंची और फिर बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया.
अब नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बच्ची की समझदारी और जागरूकता के लिए उसे सम्मानित (Honored) किया है. साथ ही बच्चे की तलाश करनेवाली पुलिस टीम के लिए भी 25,000 रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: Delhi Dharma Sansad में नहीं दिया गया नफरती बयान, केस बंद! SC में बोली पुलिस...
दरअसल, स्थानीय पुलिस को बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि गिझोड गांव में एक ढाई साल का बच्चा लापता हो गया है, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल टीम गठित की और सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. लगभग 6 घंटे के सर्च अभियान के बाद बच्चा नोएडा (Noida) सेक्टर 14 की झुग्गियों में कशिश की देखरेख में मिला. जो उसे रात में उसके घर के पास सड़क पर मिला था.