Noida news: नोएडा की 'गालीबाज' महिला पर पुलिस (police) ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने महिला (women) को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया है. वहीं सोसायटी के RWA ने महिला के मकान मालिक से घर खाली कराने के लिए कहा है. नोएडा के सेक्टर-128 के जेपी विश टाउन (jaypee wishtown) में रहने वाली ये महिला कुछ वक्त पहले ही यहां रहने आई है. वो सोसायटी में किराये से रहती है.
दरअसल, भाव्या रॉय (Bhawya Rani) नाम की एक महिला का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जो पेशे से वकील है. वायरल वीडियो में वह अपनी सोसायटी के गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देती दिख रही है. बताया जा रहा है कि गार्ड ने गेट खोलने में देरी की तो कथित तौर पर नशे में धुत महिला ने गाली-गलौच शुरू कर दी. वायरल वीडियो में महिला बार-बार गार्ड का कॉलर पकड़कर खींचतान कर रही है. महिला की बदतमीजी के बाद गार्ड नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत के समर्थन में महापंचायत, लिखा- 'BJP नेताओं का प्रवेश बंद'
बता दें कि 5 अगस्त को श्रीकांत त्यागी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह महिला से गाली-गलौज करता नजर आ रहा था. फिलहाल श्रीकांत त्यागी जेल में बंद है.