दिल्ली से सटे नोएडा में एक बेहद घिनौनी खबर सामने आई है. यहां एक छात्र द्वारा एक छात्रा के अश्लील वीडियो और तस्वीर को कथित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की बहन ने FIR दर्ज कराई है और कहा कि उनकी बहन नोएडा के ही गलगोटिया यूनिवर्सिटी से एमसीए की पढ़ाई कर रही है.
पुलिस के मुताबिक गलत हरकतों से आजिज आकर लड़की ने आरोपी लड़के से किनारा कर लिया, लेकिन वह उसके साथ लगातार गलत व्यवहार करता रहा तथा उसके साथ अश्लील हरकत करता रहा. शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी की हरकत के चलते उसकी बहन ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है.