Noida Supertech: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech twin tower) को गिराने (demolish) की 21 अगस्त की तारीख तय है, और मंगलवार से यहां विस्फोटक (Explosives) लगाने का काम होगा. विस्फोटक को नागपुर (Nagpur) से लाकर नोएडा से करीब 70 से 80 किमी दूर हरियाणा (Haryana) के पलवल में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Al Qaeda: अमेरिका ने अलकायदा सरगना अल जवाहिरी को मारा गिराया, काबुल में CIA ड्रोन हमले में हुई मौत
टावर में हर रोज सिर्फ पुलिस की सिक्योरिटी (Security) में उतना ही विस्फोटक लाया जाएगा जितना एक दिन में लगाया जा सके. विस्फोटक लगाने के दौरान टावर की सुरक्षा कड़ी रहेगी. तकनीशियनों के अलावा किसी और को टावर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.
कितनों दिन तक रखा जाएगा विस्फोटक
दोनों टावर में करीब 20 दिन तक विस्फोटक लगाने का काम चलेगा. इस दौरान दोनों टावर की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के हवाले रहेगी. टावर गिराने में कुल 3.5 हजार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रतिदिन करीब 200 किलो विस्फोटक लाया जाएगा.दोनों इमारत की ऊंचाई करीब 101 मीटर है और 32 फ्लोर है. इसमें विस्फोटक लगाने का काम ऊपरी मंजिल से होगा.