नोएडा (Noida) की हाइड पार्क सोसायटी (hyde park society) में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के चुनाव के दौरान बवाल का समाचार है. AOA की टीम का खुद को बिना चुनाव (Elections) के ही निर्विरोध चुनना विवाद की असल वजह बना. मामला इतना बढ़ गया कि गार्ड्स और सोसायटी के रहने वालों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान महिलाएं भी एक-दूसरे से झगड़ती नजर आईं.
दरअसल, सोसायटी के लोगों का आरोप था कि AOA की पूर्व टीम ने खुद को बिना चुनाव के निर्विरोध चुना है. विरोध के बाद दोबारा चुनाव हुए तो नई टीम जीतकर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को AOA की जनरल बॉडी मीटिंग में अचानक सोसायटी के गार्ड पहुंचे और निवासियों के साथ उनकी मारपीट हुई. रहवासियों का कहना है कि पूर्व AOA की टीम के आह्वान पर ही गार्ड्स ने मीटिंग कर निवासियों पर धावा बोला.