नोएडा में गुरुवार को दो बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन मोटो जीपी और ट्रेड शो होने जा रहे हैं जिसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए पहली बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर पहली बार बस आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन ने जिले में सभी बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों को दो दिन बंद रखने का आदेश दिया है.
नोएडा के कई रूट्स पर अगले 5 दिनों के लिए कमर्शियल मालवाहकों पर भी बैन रहेगा. दिल्ली बॉर्डर से गौतम बुध नगर में चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कुंडली झुंडपुरा बॉर्डर इसके अलावा परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और मालवाहक वाहन प्रतिबंधित हैं.
हालांकि, प्राइवेट व्हीकल्स से नोएडा जाने या वहां से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी लेकिन उन्हें नोएडा ट्रैफिक सुझाए गए रूट्स को फॉलो करना होगा. ट्रेड शो में पार्टिसिपेट करने वालों के लिए भी नए रूट्स की व्यवस्था की गई है.
Rahul Gandhi: संसद में बोले राहुल गांधी, कहा- हम जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं ... 'डरो मत'