नोएडा (Noida) के ओमैक्स सोसइटी में महिला से बीजेपी (BJP) नेता द्वारा बदसलूकी के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा 4 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. नोएडा पुलिस अब हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया, ”सेक्टर-98 -बी के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है.” इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यूपी के डीजीपी के जवाब-तलब किया है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी ने नोएडा के ओमैक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौच और मारपीट की कोशिश की थी. इसका वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद पुसिल ने कार्रवाई शुरू की. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद से ही विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें: White House: अमेरिकी राष्ट्रपति के अवास के बाहर गिरी आकाशीय बिजली, तीन लोगों की दर्दनाक मौत