नोएडा (Noida) के पॉश सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी की खोज में यूपी पुलिस जुटी हुई है. पुलिस उसकी तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है. श्रीकांत त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पत्नी और ड्राइवर समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और
पूछताछ जारी है.
जानकारों के मुताबिक पुलिस की टीम जब उसके घर पर पहुंची थी, तो कई गाड़ियां वहां लगी थी. इनमें से दो गाड़ियों को Motor Vehicle Act के उल्लघंन के आरोप में पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि तीसरी गाड़ी Toyota Fortuner पर यूपी सरकार का सिम्बल लगा था ये भी नियम का उल्लंघन है. इसको देखते हुए एक अलग से एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस का कहना है कि श्रीकांत त्यागी जल्द ही उनकी गिरफ्त में होगा.
श्रीकांत त्यागी आखिर कहां गायब हो गया. जानकारों के मुताबिक शुरुआती जांच शुरू होते ही पुलिस के कई साथियों की मदद से वह अंडर ग्राउंड हो गया था. श्रीकांत के रसूख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें मौजूद हैं. जिस वक्त को अपने गांव भंगेल में रहता था, घर के बाहर बाकायदा पुलिस की बेरिकेडिंग होती थी, बूम बैरियर लगाए जाते थे और उसके घर के अंदर जाने के लिए बाकायदा मेटल डिटेक्टर लगाया गया था.
Noida Viral News: BJP नेता श्रीकांत त्यागी के घर पहुंची पुलिस, हिरासत में पत्नी समेत 4 लोग
गली में प्रवेश करने के लिए पहले तलाशी देनी होती थी उसके बाद घर के अंदर प्रवेश मिलता था. इतना ही नहीं श्रीकांत त्यागी के घर पर स्निफर डॉग भी लगाए गए थे. इसके साथ ही 4 एस्कॉर्ट करने वाली जीप लगाई गयी थी, जब वह घर से निकलता था तो उसके पीछे चलती थी. नोएडा पुलिस ने एस्कॉर्ट की दो गाड़ियां फिलहाल बरामद की हैं. बाकी दो जीत की तलाश की जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी श्रीकांत की सुरक्षा में लगाए गए थे. इसके अलावा एक दर्जन बाउंसर भी उसके साथ चलते थे.
श्रीकांत ने 3 साल पहले अपना गांव भंगेल छोड़ दिया था और सेक्टर 94 में रहने लगा था. जानकार और पड़ोसी बताते हैं कि उसके घर में तमाम बड़े अफसरों का आना-जाना करता था. कई VVIP गाड़ियां घर के बाहर खड़ी रहती थी. आसपास रहने वाले लोग उसे भारतीय जनता पार्टी का नेता समझते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उसे बीजेपी नेता मानने से इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ बदसलूकी की थी. ये वीडियो वायरल होने के बाद आस पास की कई महिलाओं ने उस पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है.