Noida: नोएडा के सेक्टर 120 के क्लियो काउंटी सोसाइटी में मेड (Domestic Helper) से क्रूरता करनेवाली महिला शेफाली कौल (Shefali Kaul) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. उसपर मेड को बंधक बनाने और मारपीट (Assault) करने का आरोप है.
पिछले दिनों सोसायटी की लिफ्ट (Lift) का एक सीसीटीव फुटेज (CCTV Footage) वायरल हुआ था, जिसमें शेफाली लड़की को लिफ्ट से घसीटकर ले जाती हुई दिख रही थी. इसके बाद ही खबर आई कि लड़की शेफाली के यहां 6 महीने से काम कर रही थी. उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी और कमरे में बंद करके रखा जाता था. फिर पीड़ित के पिता ने केस दर्ज करवाया और अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.