North East Express: नई दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक यात्री ने पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (New Jalpaiguri station in West Bengal) के पास कथित रूप से खुद को गोली मार (shot) ली. व्यक्ति ने सोमवार रात करीब 8 बजे ट्रेन के सामान्य डिब्बे में खुद को गोली मार ली. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति के पास कोई टिकट या अपने बारे कोई दस्तावेज नहीं था. उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए कोशिश की जा रही है.
बता दें फोरेंसिक जांच (forensic investigation) शुरू कर दी गई है, यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति बंदूक लेकर ट्रेन में कहां से चढ़ा. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी में कामाख्या और नयी दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलती है.