दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डेडलाइन से तीन दिन पहले नियमित जमानत अर्जी ट्रायल कोर्ट यानी राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया जिसपर गुरुवार कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है.
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केंद्रीय जांच एजेंसी को केजरीवाल की याचिका पर शनिवार तक अपना जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया.
न्यायाधीश ने नियमित जमानत याचिका की अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में चिकित्सा आधार पर एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत की मांग करने वाली केजरीवाल की एक अन्य याचिका पर भी ईडी से जवाब मांगा. केजरीवाल 1 जून तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर हैं
सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने बेल अर्जी का विरोध किया. केजरीवाल ने नियमित जमानत और अंतरिम जमानत दोनों की मांग की थी. उन्होने मेडिकल आधार पर 7 दिन की अंतरिम जमानत भी मांगी है.
इस दौरान ईडी के वकील ने कहा कि केजरीवाल चुनाव प्रचार और रैली तो कर रहे हैं. ईडी ने कहा कि वो अपना जवाब दाखिल करेंगे. इसको लेकर अगली सुनवाई 1 जून को होगी