भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Pacer Mohammed Shami) की पूर्व पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शमी पर दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ते रखने का आरोप लगाने वालीं हसीन जहां पर अब उनके खुद के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके पिता ने उन्हें बेदखल करते हुए संबंध तोड़ने की घोषणा की है. हसीन को उन्होंने अपनी संपत्ति से भी बेदखल करन की बात कही. हसीन के पिता मोहम्मद हुसैन (Mohammed Hussain) ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व चीयरलीडर ने अपने भाई की संपत्ति पर गैर-कानूनी तरीके से कब्जा कर लिया है. उन पर भाई के नाम के 2 ट्रक, कार, बाइक, होटल, पेट्रोल पंप, कोयले की खादान और लाखों रुपये के जीवन बीमा पॉलिसी को हथिया लेने का भी आरोप है.
बता दें कि साल 2014 में तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी से शादी करने के बाद मॉडल हसीन जहां (model Hasin Jahan) सुर्खियों में आई थीं. क्रिकेटर शमी (Cricketer Shami wife) पर उनकी पत्नी हसीन ने 2017 में महिलाओं से अवैध सम्बंध रखने और मैच फिक्सिंग, दहेज उत्पीड़न और जेठ हसीब अहमद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस जांच में दुष्कर्म और बीसीसीआई की जांच में मैच फिक्सिंग (match fixing) के आरोप निराधार साबित हो चुके हैं. अब खबर है कि हसीन जहां के पिता ने ही उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.