दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में इलाज के लिए लंबा इंतजार अक्सर मरीजों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है. लोगों को यहां इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. खास कर सर्जरी के मामलों में ऐसे देखा जाता है. लेकिन अब एम्स (AIIMS) से लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.
दो शिफ्ट में सर्जरी की योजना
दरअसल, दिल्ली AIIMS ने दो शिफ्ट में सर्जरी की योजना बनाई है. इसके बाद अब ऑपरेशन थियेटर में दोगुनी संख्या में मरीजों की सर्जरी की जाएगी. फिलहाल इसकी शुरुआत एम्स के मेन ऑपरेशन थियेटर से की जाएगी.
ये भी पढ़ें: US: भारतीय मूल की 8 महीने की बच्ची समेत किडनैप हुए परिवार के 4 सदस्यों का शव मिला
लंबे समय से हो रही थी दो शिफ्ट में सर्जरी की मांग
बता दें कि दो शिफ्ट में सर्जरी की मांग पहले भी की जाती रही है. लेकिन इस बार एम्स के नए डायरेक्टर एम श्रीनिवास (M Shrinivas) ने खुद यह कदम उठाया है. एम श्रीनिवास ने एम्स के मेन ओटी के मैनेजमेंट को दो शिफ्ट में ऑपरेशन थियेटर चलाने की सिफारिश की है. गौरलतब है कि अब तक एम्स में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ऑपरेशन थियेटर काम करता रहा है.
ये भी पढ़ें: WHO: अगर आप भी अपने बच्चों को पिलाते हैं ये कफ सिरप तो हो जाएं सावधान, WHO ने जारी किया अलर्ट
क्या होगी दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग?
लेकिन श्रीनिवास की सिफारिशों के अमल में आने का बाद दूसरे शिफ्ट में भी मरीजों के ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दूसरे शिफ्ट में दोपहर दो बचे से लेकर 8 बजे तक ऑपरेशन किया जाएगा.