NSA on Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह और उसके करीबियों पर पंजाब सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पंजाब सरकार ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बताया कि अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की धाराएं लगाई गई हैं.
सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एन. एस. शेखावत ने अमृतपाल सिंह के पुलिस के हाथ से निकल जाने पर पंजाब सरकार की खिंचाई की और इसे खुफिया विभाग की नाकामी बताया. पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल सिंह और ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया था.
हालांकि, अलगाववादी अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
ये भी देखें- Amritpal Singh: पुलिस के सामने पेश हुए अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर, मर्सिडीज में आकर किया सरेंडर