NSG Mock Drill in Parliament: संसद भवन के ऊपर हेलिकॉप्टर...और हेलिकॉप्टर से एक-एक उतरते NSG के कमांडो...आखिर माजरा क्या है ? सब कुछ ठीक तो है ? हम बताते हैं. दरअसल, NSG ने संसद भवन की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल की. जिसमें हेलिकॉप्टर और NSG कमांडो ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी मॉकड्रिल में हिस्सा लिया.
बता दें कि कुछ दिन पहले संसद और केंद्र सरकार की इमारतों के पास विजय चौक इलाके में पैराग्लाइडर्स को भी उड़ाया गया था. और पिछले महीने 26 अप्रैल को भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें: Heatwave: भीषण गर्मी से बीमार हुए लोगों की अस्पताल में लगी कतारें, IMD ने जारी की चेतावनी