Nuh Violence: हरियाणा के नूह में फैली हिंसा मामले में बीती रात गिरफ्तार हुए बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) को बुधवार की जिला अदालत में पेश किया गया. बता दें थाना सदर में बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार देर शाम को नूंह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. दूसरी ओर गिरफ्तारी के बाद विश्व हिन्दू परिषद की ओर से एक बयान सामने आया जिसमे कहा गया कि बिट्टू का बजरंग दल (Bajrang Dal,) से कोई संबंध नहीं है.
ये भी देखें : Viral Video: गाजियाबाद में खाकी की गुंडागर्दी, लात-घूंसों से शख्स को पीटा- देखिए video
उधर पुलिस ने बताया कि बीती 31 जुलाई को नूंह में फैली हिंसा के सम्बन्ध में राज कुमार उर्फ़ बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू की शिकायत के आधार पर बिट्टू समेत 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ नूंह के सदर थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के संबंध में उससे पुछताछ की गई. पूछताछ के बाद बिट्टू को गिरफ्तार किया गया.