हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इसमें सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर शामिल हैं. यह तीनों जिला हरियाणा सीमा के करीब हैं. हालांकि तनाव के माहौल को देखते हुए अराजक तत्व पर नजर रखने के लिए सघन चेकिंग की जा रही है. उधर, पुलिस ने जानकारी दी है कि इन जिलों में सादे कपड़ों में भी पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही राजस्थान के भरतपुर और अलवर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 6 लोगों के मौत की खबर है. जिसमें दो पुलिसकर्मी और 4 आम नागरिक शामिल हैं. हालांकि सोमवार को यहां भड़की हिंसा का असर आस-पास के जिलों में भी देखने को मिला. जिसके बाद मंगलवार को फरिदाबाद और गुरुग्राम में भीड़ द्वारा तोड़-फोड़ की गई और कई दुकानों में आग लगा दी गई. उधर, राज्य में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.