Nuh Violence: शोभायात्रा के मसले पर महापंचायत (mahapanchayat) कर रहा है. महापंचायत पलवल (Palwal) ज़िले के पोंडरी गांव में हो रही है. विश्व हिंदू परिषद ने पहले हिंसा प्रभावित नूंह में महापंचायत आयोजित करने की मांग की थी, जिसकी इजाज़त पुलिस ने नहीं दी.
पुलिस और प्रशासन ने नूंह की बजाय पलवल में महापंचायत को मंजूरी दी. साथ ही यह शर्त भी रखी कि इस दौरान किसी भी तरह की हेट स्पीच (hate speech) या नफरत भड़काने वाले भाषण नहीं होने चाहिए.
पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा, “महापंचायत की इजाज़त कई शर्तों पर मिली है. यहां हेट स्पीच की कोई जगह नहीं है. हमारी टीम हर शक्स पर नज़र रखेगी और किसी भी तरह की गलती करने वाले पर ऐक्शन लिया जाएगा.”
महापंचायत शुरू होने से पहले पुलिस ने पोंडरी गांव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर लिए थे.
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने कहा था कि उस बृजमंडल शोभायात्रा को पूरा किया जाना चाहिए तो 31 जुलाई को नूंह में भड़की हिंसा के बाद बीच में ही रुक गई थी. हालांकि पुलिस ने अभी शोभायात्रा दोबारा शुरू करने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
यात्रा के दौरान नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग गुरुग्राम समेत हरियाणा के कई इलाकों में फैल गई थी. इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.