Nuh Violence: नूंह हिंसा के दौरान 26 अगस्त को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार मोनू मानेसर को कोर्ट ने जमानत दे दी है. मोनू मानेसर को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अमित वर्मा की अदालत ने बेल दी.
पुलिस ने 12 सितंबर को मानेसर सेक्टर1 से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ 26 अगस्त को नुंह साइबर क्राइम थाना पुलिस में केस दर्ज किया था. मानू मानेसर पर राजस्थान में नासिर और जुनैद मॉब लिंचिंग मामले में भी केस दर्ज है जिसको देखते हुए उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया था. उसे भोंडसी जेल में रखा गया था . वो खुद को गौ रक्षक कहता है और नासिर जुनैद हत्याकांड के बाद अंडरग्राउंड हो गया था.
मोनू मानेसर पर पटौदी की हत्या की कोशिश का भी आरोप है. गुरुग्राम की पटौदी थाने की पुलिस उसे राजस्थान से वापस ले आई थी और कोर्ट ने उसे 4 दिन की रिमांड के बाद भोंडसी जेल भेज दिया था. उसकी निशानदेही पर राइफल और बुलेटप्रूफ जैकेट भी बरामद किया गया था.
Rajasthan Election 2023: गजेंद्र शेखावत का दावा- मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वीकार की लाल डायरी की बात