Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में फैली हिंसा को लेकर गोरक्षक मोनू मानेसर (Monu Manesar) का पहला बयान सामने आया है. मोनू मानेसर ने कहा है कि 'नूंह में फैली हिंसा में उसका कोई हाथ नहीं है. और न ही वो कल हरियाणा आया था. बता दें नूंह हिंसा (Haryana Nuh Violence) की आग अब गुरुग्राम तक फैल चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ ने गुरुग्राम में आगजनी भी की है. वहीं इस हिंसा में अब तक 5 लोग मारे जा चुके हैं.
Nuh Violence: नूंह हिंसा की रची गई है साजिश? गृह मंत्री अनिल विज बोले- सख्त कार्रवाई की जाएगी
बता दें नूंह जिले में ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसा के बाद इलाके में अर्धसैनिक बालों की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही जिले के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने उपद्रवियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. जिले के एसपी ने बताया कि मामले के निपटारे के लिए दोनों समुदायों को बीतचीत के लिए बुलाया गया है.
हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसक बवाल हुआ. ता दें इस पूरे विवाद में मोनू मानेसर का नाम सामने आया है. मोनू मानेसर गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है. 28 साल के मोनू का असली नाम मोहित यादव है और वह बजरंग दल से जुड़ा है और गोरक्षक के तौर पर काम करता है.