Nuh Violence: हारियाणा में तनाव और हिंसा के बीच अब केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. इससे पहले राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह में शोभायात्रा के दौरान हथियार लेकर जाने को लेकर सवाल उठाया था. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था, धार्मिक यात्रा में ले जाने के लिए उनको किसने हथियार दिए? धार्मिक जुलूस में कौन तलवार लेकर जाता है? लाठी-डंडे लेकर जाता है? गुरुग्राम सांसद ने इसे गलत बताया था.
बता दें कि हरियाणा के नूंह में बीते 31 जुलाई को हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद राज्य के कई जिलों में आगजनी और तोड़-फोड़ की खबरें भी सामने आई. इस दौरान 6 लोगों के मौत की खबर है. इसमें दो होगार्ड और 4 आम नागरिख शामिल हैं. गौरलतब है कि गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमला किया गया, जिसमें एक इमाम की मौत हुई है.